Sharad mahotsav 2021 : शरद महोत्सव 2021 का राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने किया उद्घाटन
माउण्टआबु: राजस्थान के माउंट आबू में Sharad mahotsav 2021( शरद महोत्सव) का माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्घाटन किया
शरद महोत्सव राजस्थान के माउंट आबू में आयोजित किया गया है जो 3 दिन तक चलेगा।
शरद महोत्सव 2021: राजस्थान के कश्मीर कहे जाने वाले माउंट आबू में तीन दिवसीय शरद महोत्सव को लेकर प्रशासन व पर्यटन विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है.
दिसंबर का अंतिम सप्ताह हिल स्टेशन माउंट आबू के पर्यटन व्यवसाय के लिए पीक सीजन है. इस सप्ताह के अंतिम तीन दिन में शरद महोत्सव न्यू ईयर सेलिब्रेशन फेस्टिवल जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.
Sharad mahotsav 2021 को लेकर उत्साह
इस साल शरद महोत्सव के तहत हॉट एयर बलून पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले शरद महोत्सव को लेकर माउंट आबू दुल्हन की तरह सजने लगा है.
टूरिस्ट इंडस्ट्री के लिए उत्सव से भरे इस सप्ताह में हजारों देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचेंगे,।
Jaipur: माउंट आबू में ''शरद महोत्सव 2021'' का उद्घाटन
मुख्यमंत्री गहलोत ने किया वर्चुअल उद्घाटन,@ShantiDhariwal5 व विश्वेन्द्र सिंह कार्यक्रम में मौजूद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण,महात्मा गांधी पुस्तकालय का लोकार्पण,पार्किंग व टेरेस गार्डन का शिलान्यास pic.twitter.com/k8OVPqijLL
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 29, 2021