Sikar hostel fire | सीकर के होस्टल में लगी आग से मची अफरा तफरी लाखो का हुवा नुकसान
Sikar hostel fire news today:
हॉस्टल में आग से मची अफरा- तफरी, बच्चों की सूझबूझ से बचा बड़ा नुकसान
Sikar fire broke out in hostel
राजस्थान के सीकर शहर के पिपराली रोड़ पर आज सुबह एक निजी हॉस्टल में आग से अफरा तफरी मच गई। घटना के दौरान हॉस्टल में बच्चे भी मौजूद थे। जो एकबारगी तो आग की लपटें देख घबरा गए। बाद में सूझबूझ का परिचय देते हुए अपने स्तर पर ही आग को काबू में कर लिया।
खाना पकाने के दौरान लगी आग
जानकारी के अनुसार हॉस्टल की रसोई में खाना पकाने के लिए एक महिला ने जैसे ही गैस चूल्हे को जलाया तो उसमें से अचानक आग भड़क उठी। जिसे देख महिला चिल्लाती हुई बाहर निकली। कुछ देर में ही आग की लपटें आसमान को छूने लगी तो वहंा मौजूद विद्यार्थी भी घबरा गए। उन्होंने दमकल विभाग को फोन करने के साथ अपने स्तर पर ही आग बुझाने की कोशिश की।
सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़े हादसे से बचाया
आग पर पानी डालने के साथ उन्होंने नजदीक पड़े दो सिलेंडर पर गीला कपड़ा डालकर बड़ी हानि को बचा लिया। हॉस्टल संचालक मोहन गुर्जर ने बताया कि दमकल के पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन, तब तक करीब एक लाख रुपए का नुकसान हो गया।
हॉस्टल में नहीं मिला फायर फाइटिंग सिस्टम
हॉस्टल में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होना भी सामने आया है। जो हॉस्टल संचालक की लापरवाही के साथ जिला प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है।