Sirohi accident: सिरोही में हादसा हुआ आज, जहाँ दो ट्रक की भिडंत हो गईं है, भिडंत में दोनों ड्राइवर की मौत
Sirohi accident: पीछे चल रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने चल रहे ट्रक को मारी टक्कर
Sirohi accident today: जाने हादसे की वजह
माउंटआबू के पास सीमावर्ती अमीरगढ़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से सामने चल रहे दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
Shivganj News in Hindi, शिवगंज समाचार, शिवगंज ताज़ा खबर, breaking news shivganj
पुलिस इंस्पेक्टर एम. के. झाला ने बता दोनों ट्रक अमीरगढ़ से ट्रक में सामान भरकर पटियाला की ओर जा रहे थे। सब्जियों और अन्य सामान से भरे ट्रक को पीछे चल रहे दूध के पाउडर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर अजय कुमार पुत्र प्रवीण कुमार की सिर फटने और खून ज्यादा बहने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर गुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
108 एंबुलेंस की मदद से घायल ड्राइवर गुरजीत सिंह को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।