Udaipur today news: उदयपुर टुडे न्यूज़ में आज उदयपुर के गोगुन्दा हाइवे पर हुवी भिडंत से लोगो ने जमकर लुटा सोयाबीन तेल
Udaipur today news:हाइवे किनारे खड़े खाद्य तेल से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर
क्या है पूरा मामला
राजस्थान के उदयपुर में आज एक ट्रक ने पहले से खड़े खाद्य तेल को टक्कर मार दी, जिस टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया ।
टैंकर से खाद्य तेल का रिसाव हुआ शुरू होने लगा। जिसकी सूचना आस पास के लोगो को लगी तो सब घर से भाग भाग कर बर्तन लाने लगे और लोगो मे तेल लूटने की होड़ मच गई, बड़ी संख्या में बर्तन लेकर ऑयल लूटने पहुंचे ग्रामीण।
पुलिस को जब जानकारी मिली तो टैंकर के रिसीव को रोका ,ओर उसे साइड में खड़ा करके दूसरे टैंकर में तेल भरवाया।
Udaipur today news देखे वीडियो
#Rajasthan #उदयपुर के
गोगुंदा हाईवे पर टैंकर और ट्रक में टक्कर, टैंकर में भरा था सोयाबीन तेल, लोगों में तेल लूटने की मची होड़ #RajasthanWithNews18 #Udaipur pic.twitter.com/EmEBojNOzA— Kapil Shrimali (@KapilShrimali) January 27, 2022