मकराना के चावंडिया गांव: आज रविवार सुबह 11 बजे शहीद जगदीश सिंह की मूर्ति का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री प्रेम सिंह बाजौर थे। जबकि सांसद हनुमान बेनीवाल ने अध्यक्षता की। शहीद जगदीश सिंह के परिवार का सामूहिक अभिनंदन कर मूर्ति का अनावरण किया गया।
मकराना: के समीप गाव चावण्डिया में ये भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में कर्नल ईशर सिंह ने शहीद जगदीश सिंह के बारे में बताया कि साल 1971 की भारत पाक जंग में 6 दिसम्बर को उन्होंने देश की सेवा करते हुए पूर्वी सीमा पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।
Nagaur News: सर्विस राइफल साफ करने से गोली चली जवान सहीद
आर एस शेखावत द्वारा शहीद जगदीश सिंह प्रतिमा अनावरण समारोह 27 को
शहीद श्री जगदीश सिंह प्रतिमा अनावरण समारोह 27 मार्च चावंडिया में
सांसद हनुमान बेनीवाल ने देश को तोड़ने वालों को सजा दिलाने की बात कही
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि देश सुरक्षित रहा तो हम सुरक्षित रहेंगे। देश को तोडऩे की साजिश रचने वाले तथा देश विरोधी गतिविधियों में शामिल व्यक्ति को तुरंत मृत्यु दंड मिलना चाहिए। देशहित के फैसलों में वो सदैव सरकार के साथ हैं।
स्वदेशी वस्तु को अपनाकर देश मे रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही
हम स्वदेशी वस्तु को खरीद कर, शहीदों का सम्मान करके तथा अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक करके भी देश सेवा कर सकते है। जिस से देश मे रोजगार बढ़े, ओर सब अपनी तरफ से देश की आर्थिक परिस्थिति मजबूत करने में योगदान दे सके
युवा और बेरोजगार छात्रों के लिए रैली भर्ती निकाल कर कोरोनॉ काल मे हुवे 2 साल के लिए छूट के प्रावधान कि बात कही।
विधायक रूपाराम मुरावतिया ने शहिदो के समान में कमी नही आने की बात कही
विधायक रूपाराम मुरावतिया ने कहा कि सीमा पर तैनात जवान देश की सुरक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं। देशवासी उनके सम्मान में कभी कमी नहीं आने देंगे।
विधायक रूपाराम मुरावतिया मकराना ने सुंदर देशभक्ति गीत गाकर किया सबको किया मंत्रमुग्ध
शहीद जगदीश सिंह की मूर्ति का लोकार्पण में विधायक रूपाराम मुरावतिया ने डीडवाना से आये कलाकार के साथ मिल कर देशभक्ति गीत गुनगुनाया
शहीद जगदीश सिंह की मूर्ति अनावरण समारोह पर चावण्डिया ग्रामीण वाशियों को मिली बड़ी सौगातें
सांसद हनुमान बेनीवाल ओर विधायक रूपाराम मुरावतिया ने चावण्डिया के लिए दिया बजट
- ग्राम की गौशाला में सांसद मद से 10 लाख,
- शहीद स्मारक के सौंदर्यकरण के लिये 5 लाख रुपये
- विधायक रूपाराम मुरावतिया ने गौशाला के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
- वही गाव में अस्पताल की कमी को भी पूरा करने की बात कही
कार्यक्रम में विधायक रूपाराम मुरावतिया ने कहा कि इतना ज्यादा भव्य शहिद मूर्ति अनावरण समारोह हमने पहले ओर कही नही देखा, यहाँ जिस प्रकार से चावण्डिया ग्रामवासियों ने मिल कर इस कार्यक्रम को बहुत ही शानदार बनाया है।
शहीद जगदीश सिंह की मूर्ति अनावरण समारोह में इन खास लोगो ने शिरकत की
इस दौरान मेघराज सिंह रॉयल, पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, जाकिर हुसैन गैसावत, नारायण सिंह मिण्डकिया, तहसीलदार दिनेश शर्मा, मेजर जनरल आरएस शेखावत, कर्नल राजेंद्र सिंह जोधा, मदन सिंह खींची, भूराराम डूडी, सुरेन्द्र सिंह लोरोली, जेठू सिंह खारडिय़ा, सरपंच नरेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह कालवा, नरेन्द्र सिंह सबलपुर, सुरेश मेघवाल चावण्डिया, देवेन्द्र मलिंडा सहित अनेक लोग मौजूद थे।