Upi server down today: आज npci की तरफ से upi का सर्वर डाउन हो गया जिसके चलते काफी लोगो के पैसे अटक गये।
Phone pay,Paytm, Google Pay सब काम करना हो गए बंद, UPI सर्वर हुआ डाउन; जानें क्या कहा NPCI ने
Upi server down today :रविवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का सर्वर डाउन होने से लोगों को डिजिटल पेमेंट में दिक्कत का सामना करना पड़ा। 1 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक सर्वर डाउन रहा,
जिससे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम, ऐमजॉन पे आदि पर यूपीआई से लेनदेन अटका रहा। यूपीआई को डेवलप करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि अब यूपीआई सर्विस ऑपरेशनल हो चुकी है।
Upi server down today को लेकर ट्विटर पर शिकायत
यूपीआई डाउन होने पर कई यूजर्स ने ट्विटर पर शिकायत करना शुरू किया और लेनदेन में दिक्कत होने की बात कही। यूपीआई बेस्ड पेमेंट ऐप्स के जरिए लोगों का पेमेंट अटका रहा।
upi problem today: यूपीआई डाउन को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत
इससे पहले यूपीआई इस्तेमाल करने वाले सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सेवाओं के ठप होने की बात कही। इन लोगों की शिकायत थी कि गूगल पे से लेकर पेटीएम समेत सभी डिजिटल वॉलेट से लेनदेन में दिक्कत आ रही है।
एक टेक रिव्यूअर ने बताया कि निजी बैंकों ने अपने उपभोक्ताओं को यूपीआई सेवाओं के ठप होने के बारे में मैसेज भेजा।
upi down को लेकर npci का जवाब
Regret the inconvenience to #UPI users due to intermittent technical glitch. #UPI is operational now, and we are monitoring system closely.
— NPCI (@NPCI_NPCI) January 9, 2022