Pali news: गांव में पानी आने पर नही रह खुशी का ठिकाना नाच कर जतायी खुशी
Pali news: राजस्थान के पाली जिले के बाली गाव में 12 साल बाद पानी आने पर महिलाओं ने डांस करके अपनी खुशी जाहिर की,
Pali news today
पाली जिले के बाली के वार्ड संख्या तीन में आबाद रामदेव कॉलोनी, ढंढ कॉलोनीवासी इन दिनों खुशी मना रहे हैं. मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने डांस कर खुशी जाहिर की.
उन्होंने कहां आखिर 12 साल के लम्बे इन्तजार के बाद उनकी कॉलोनी में जलदाय विभाग की ओर से हैंडपंप खुदवाया गया. इसलिए खुशी मना रहे हैं. बोले अब उन्हें नहाने-धोने एवं पीने के पानी भी भटकना नहीं पड़ेगा.
आबाद रामदेव कॉलोनी महिलाओं ने क्यों किया डांस, क्या है पूरा मामला
बाली के रामदेव कॉलोनी, ढंढ कॉलोनी की ओर स्थानीय प्रशासन को लगातार ज्ञापन दिया जा रहा था लेकिन कभी ध्यान नहीं दिया.
55 घरों की बस्ती वाली इस कॉलोनी में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी. पाइप लाइन बिछाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने कही बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक ऑफिस के चक्कर काटे लेकिन सुनवाई नहीं हुई.
यह भी पढ़े
merta city news: नागौर जिले की सबसे बड़ी पतंग
Rajasthan corona new guidelines
ऐसे में कॉलोनी वासियों को नहाने-धोने के लिए भी रुपए खर्चकर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे थे. अब जाकर जलदाय विभाग ने यहां हेण्डपम्प खुदवाया हैं.
Bali pali news: आगे क्या मांग रखी महिलाओं ने
क्षेत्र की बगदीदेवी और हिम्मताराम मीणा का कहना हैं कि हेण्डपम्प को खोद कर अच्छा काम किया लेकिन पाइप लाइन बिछाई जाए तो घर तक पानी पहुंच जाता. क्षेत्रवासी महिलाओं को हैंडपंप तक जाना नहीं पड़ता.
Pali women dance video news
#बाली #Pali– गांव में पानी आने पर महिलाओं ने डांस कर जताई खुशी @PaliSubhash @DcDmPali @ppchaudharybjp pic.twitter.com/17oLfEK5qp
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 16, 2022
[…] […]