Makrana Marudhar express: मरुधर एक्सप्रेस की चपेट में आया युवक, हुई मौत
Makrana Marudhar express: मकराना शहर में आज वसुंधरा नगर कॉलोनी के पीछे स्थित रेल पटरियों पर ट्रेन की चपेट में आने से आज एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है.
Makrana Marudhar express: क्या है पूरा मामला जाने
मकराना: प्राप्त जानकारी अनुसार 35 वर्षीय सोनू पुत्र कालूराम हरिजन निवासी हरिजन मोहल्ला डूंगरी रेल पटरियों के पास से होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था.
इस दौरान जयपुर से जोधपुर की ओर जा रही मरुधर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. युवक को ट्रेन के सामने देख पायलट ने ट्रेन के एमरजेंसी ब्रेक लगाए परंतु तब तक युवक ट्रेन की चपेट में आ चुका था. ट्रेन की टक्कर से युवक के शरीर और सिर के पीछे गंभीर चोट आई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई,
जीआरपी प्रभारी परेवा ने बताया कि घटना परबतसर थाना हल्का क्षेत्र की हैं. शव को मोर्चरी में रखवाकर परबतसर पुलिस को सूचित कर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है. मामले की जांच परबतसर पुलिस द्वारा की जा रही है.
यह भी पढ़े
RPS Transfers in Rajasthan: पुलिस महकमे में बड़ी संख्या में तबादले, 54 RPS हुवे इधर उधर
E Daakhil Portal Rajasthan 2022: राजस्थान में ‘ई-दाखिल’ की शुरुआत, जानें ऑनलाइन शिकायत कैसे करे?
जिसके बाद पायलट ने लोगों की सहायता से युवक के शव को ट्रेन से मकराना रेलवे स्टेशन पहुंचाया, जहां जीआरपी चौकी प्रभारी लालचंद परेवा ने शव को ट्रेन से उतरवाकर मकराना के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
जीआरपी प्रभारी परेवा ने बताया कि घटना परबतसर थाना हल्का क्षेत्र की हैं. शव को मोर्चरी में रखवाकर परबतसर पुलिस को सूचित कर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है. मामले की जांच परबतसर पुलिस द्वारा की जा रही है.